How to wear Organza Saree: ऑर्गेंजा साड़ी हल्की होती हैं। अक्सर लोअर प्लीट्स बनाते समय ये गिर जाती हैं या फिर बराबर नहीं आती हैं। मेट गाला में आलिया भट्ट को साड़ी पहना चुकी फेमस साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने ऑर्गेंजा साड़ी पहनने के टिप्स बताएं हैं। जानिए ऑर्गेंजा साड़ी पहनते समय क्या ध्यान रखना चाहिए। 

ऑर्गेंजा में पेटीकोट की जगह करें डीकोट का यूज

पेटीकोट अब पुराना फैशन हो गया है। आप मार्केट से डीकोट खरीदें। इससे शेप साड़ी में निखर के आता है। डीकोट पहनने के बाद ऑर्गेंजा साड़ी के दो राउंड घुमा लें। आपको जितना पल्ला चाहिए हो, उसेके अकॉर्डिंग साड़ी को डीकोट में टक-इन करें। अब शोल्डर का पल्ला लें। पल्ला लंबा लेने से आप टॉल और स्लिम लगेंगे। डॉली कहती हैं लोअर प्लीट्स बनाने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है। ऑर्गेंजा साड़ी में प्लीट्स बनाते समय गिर जाती हैं। 

ऑर्गेंजा साड़ी में ऐसे बनाएं लोअर प्लीट्स

अगर आप पहली बार ऑर्गेंजा पहन रही हैं तो लोअर प्लीट्स खिसक सकती हैं। कुछ लोग तो प्रेस का भी इस्तेमाल करते हैं। डॉली जैन बताती हैं कि साड़ी का अच्छा फैब्रिक है तो आपको एक्सट्रा अफर्ट की जरूरत नहीं है। 

प्लीट्स बराबर बने, इसके लिए जरूरी है कि प्लीट्स बनाते समय डस्ट कर लें। डॉली बताती हैं कि कुछ लोग प्लीट्स को डस्ट नहीं करते हैं इसलिए वो बराबर नहीं दिखती हैं। आप 4 से 5 लोअर प्लीट्स बना सकती हैं। प्लीट्स को टक इन करने से पहले चेक कर लें वो बराबर है या फिर नहीं। फिर इसे नॉवेल के थोड़ा सा नीचे टक इन कर लें।

ऑर्गेंजा साड़ी में ओपन पल्ला 

डॉली जैन कहती हैं कि ऑर्गेंजा साड़ी में ओपन पल्ला कैरी करें। शोल्डर में पिन लगाने के लिए डॉली जैन ने बाबा के योग की खास ट्रिक बताई। हाथ को ऊपक की ओर से मोड़ कर पीछे साड़ी में पिन लगाएं। 

ये भी पढ़ें:  देवर की शादी में लगेंगी दीवानी! ट्राई करें Kusha Kapila के 7 ब्लाउज