देवर की शादी में लगेंगी दीवानी! ट्राई करें Kusha Kapila के 7 Blouse
Image credits: insta
1. बलून स्लीव्स ब्लाउज
ब्रालेट पैटर्न के साथ बलून स्लीव्स ब्लाउज में कुशा हॉट लुक में नज़र आ रही हैं। आप भी पार्टी वियर में बलून स्लीव्स ब्लाउज के साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
Image credits: insta
2. प्लंजिंक वी नेक ब्लाउज डिजाइन
Plunging V Neckline ब्लाउज सेक्सी लुक देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। पार्टी वियर में ये ब्लाउज आपको सबसे अलग लुक देगा।
Image credits: insta
3. मिरर वर्क ब्लाउज
कुशा ने सीक्विन साड़ी के साथ मिरर वर्क एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। आप प्लेन साड़ी के सात भी मिरर वर्क वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
4. स्वीटहार्ट नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन के ब्लाउज रिवीलिंग लुक के लिए पहने जा सकते हैं। कुशा ने ऑर्गैंजा साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला नेट ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: insta
5. सीक्वेन 3/4 लेंथ ब्लाउज
सीक्वेन साड़ी के साथ सीक्वेन ब्लाउज कुशा को एलिगेंट लुक दे रहा है। आप ऐसे आउटफिट के साथ सिर्फ ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें।
Image credits: insta
6. वी नेक ब्लाउज डिजाइन
स्लीवलेस ब्लाउज में डीप वीनेक ब्लाउज खूब जंचता है। आप लाइट सिल्क फैब्रिक के साथ ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। गर्मियों में ऐसे ब्लाउज फैशन में रहते हैं।
Image credits: insta
7. डीप वी नेक ब्लाउज
डीप वी नेक ब्लाउज में नीचे की ओर एक अटैच पॉइंट होता है। रिवीलिंग लुक के लिए आप ऐसा ब्लाउज वेलवेट फैब्रिक में पहन सकती हैं।