लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख करीब आने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विरोधियों के हमले बढ़ गए हैं। हालांकि कई नेता उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं। हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। अकबरुद्दीन खुद भी विधायक हैं। 

अक्सर आपत्तिजनक बयान देने के लिए चर्चित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, 'कैसे को वोट देते हो, कभी चायवाला बन जाता है कभी फकीर बन जाता है। कभी नालों में से गैस निकालता है। अरे आप देखो अच्छा चौकीदार है। अगर इतनी चौकीदारी की तुमको ख्वाहिश है तो पहले जब चायवाले बोले थे तो मैं बोला था चाय की केतली मैं दूंगा। चाय का चूल्हा दूंगा। चाय की पत्ती दूंगा। अब चौकीदार बन गया तो ठीक है, उसकी ख्वाहिश है तो मैं सिर पर चौकीदारी की टोपी और गले में सीटी पहनाऊंगा।' 

यह भी पढ़ें - ओवैसी का पीएम मोदी पर विवादित बयान, 'पुलवामा हमले के समय बीफ बिरयानी खाकर सोए थे'

हैदराबाद से एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी मैदान में हैं। 18 मार्च को उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया था। यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। एक दिन पहले उन्होंने भी पीएम को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक रैली में कहा था, 'आप दावा करते हुए बालाकोट में हवाई हमले के समय 300 मोबाइल एक्टिवेट थे, जो बाद में बंद हो गए। लेकिन आपकी नाक के नीचे हिंदुस्तान में पुलवामा में 50 किलो आरडीएक्स  पहुंच गया। वो आपने नहीं देखा, सो गए थे क्या? हो सकता है कि बिरयानी खाकर सो गए थे। क्या बड़े की बिरयानी खाकर डकार मारकर सो गए थे? यहां हमारे 40 लोग मारे गए, लेकिन उसका कोई हिसाब नहीं है। वहां कहते हैं कि हमने बम गिराए वहां 300 सेलफोन थे।' 

"