छत्तीसगढ़। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उम्र के 55 वर्ष में भी अभी बैचलर हैं। यह पूरी दुनिया जानती है लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट में एक महिला ने दावा किया है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने उसकी बहू से वर्ष 2013 में भाग कर शादी रचाई थी। उसने सबूत के तौर पर बाकायदा सलमान खान और अपनी बहू के साथ की एक फोटो भी हाईकोर्ट में पेश की है।

युवती की सास ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करके किया दावा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट में बैकुंठपुर के कालरा निवासी बसंत लाल की शादी सूरजपुर भैया थान की रहने वाली रानी देवी के साथ हुई थी। वर्ष 2013 में बसंत लाल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बसंत लाल एसआईसीएल में नौकरी करता था। उसकी मौत के बाद कानूनी रूप से उसकी पत्नी रानी देवी को नौकरी मिलनी थी। लेकिन बसंत लाल की मां बसंती बाई ने रानी को नौकरी  देने का विरोध किया। उसने बहू को भगा दिया। बहु रानी ने फेमली कोर्ट में गुहार लगाइ। फेमली कोर्ट ने रानी को बसंती लाल की विधवा माना है।

फेमिली कोर्ट से बहू के पक्ष में हुई डिक्री
पारिवारिक न्यायालय से रानी की जीत के बाद रानी के ससुराल वालों ने यह मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ले गए। इसमें रानी के साथ उन्होंने सलमान खान की एक फोटो भी लगा दी और दावा किया कि रानी उनकी बहू नहीं है। उसने सलमान खान से भाग कर शादी की है। वर्ष 2013 से यह मामला अलग-अलग कोर्ट में चल रहा है और फिलहाल कोई फैसला किसी पक्ष में नहीं आया है।

वकील ने कहा एडिटेड फोटो कोर्ट में दाखिल हुई
विस्तार न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रानी के केस की पहली कर रहे हाईकोर्ट के वकील अशोक कुमार शुक्ला का कहना है की रानी के ससुराल वालों ने या मामला हाई कोर्ट में दाखिल किया है। जिसमें दावा किया है कि सलमान खान के साथ रानी ने शादी की है। लेकिन जो फोटो सलमान खान और रानी की कोर्ट में लगाई गई है वह फेक और एडिटेड है । उन्होंने कहा कि मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई जा रही है अभी कोई फैसला नहीं आया है।

ये भी पढ़ें.....
AI Technology: 'हेलो! मम्मा मुझे बचा लो...' फोन पर बेटी की आवाज सुन मां रह गई शाक्ड, सच्चाई निकली कुछ और