नई दिल्ली। कोरोना का कहर अर्धसैनिक बलों में भी देखा जा रहा है।  कोरोना संकट के बीच देश में अर्धसैनिक बलों के जवान संक्रमित हो रहे हैं। वहीं सोमवार को अर्धसैनिक बलों के,सोलह सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए। जिसके बाद उन्हें क्वारंटिन कर दिया गया है।  लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार सैनिक संक्रमित हो रहे हैं। 

देश में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अर्धसैनिक बलों के तहत आते हैं। जिसमें छह ताजा मामले बीएसएफ और उसकी एक बटालियन के बताए जा रहे हैं और इन संक्रमितों को हरियाणा के झज्जर में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि  अभी तक बीएसएफ में 279 मामले सामने आए हैं। जबकि बीएसएफ मुख्य रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश में सीमा की रक्षा करती है।

वहीं सीआरपीएफ और सीआईएसएफ ने पिछले 24 घंटों में तीन ताजा मामले दर्ज किए हैं। सीआरपीएफ में लगभग 3.25 लाख अर्धसैनिक हैं और तीन संक्रमितों के बाद कुल सक्रिय मामले अब बढ़कर 236 तक पहुंच गए हैं। वहीं एसएसबी में तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 21 पहुंच गई है। एसएसबी नेपाल की सीमा पर सुरक्षा करती है और इस में  8,000 सैनिक कार्य करते हैं। इसके अलावा आईटीबीपी में लगभग 90,000 अर्धसैनिक बल कार्य करते हैं और अब तक इसमें संक्रमितों की संख्या 156 तक पहुंच गई है। इसके अलावा एनएसजी में एक जवान के संक्रमित होने की खबर है।