भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
कर्क- सर्दी जुकाम के लक्षण प्रकट हो सकते हैं, आपकी वाणी सार्थक रहेगी और सफलता प्राप्त होगी।
सिंह- कमर में कुछ कष्ट हो सकता है, यात्राएं करने का दबाव बढ़ेगा, खुशी की प्राप्ति होगी।
कन्या- कन्या संतति को कुछ परेशानी आ सकती है, किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मदद मिल सकती है।
तुला- स्त्री पक्ष से अनजाना लाभ मिलने के योग बन रहे है, भवन से संबंधित कुछ कार्य हो सकते हैं.
वृश्चिक- किसी व्यक्ति विशेष का जीवन में आगमन परेशानी पैदा कर सकता है, प्रतिक्रिया ना दें, शांत रहें।
धनु- पेट में किसी तरह का कष्ट होने की आशंका है, शत्रु परास्त होंगे, मन में चंचलता के भाव बने रह सकते हैं।
मकर- भोजन पर नियंत्रण बेहद जरुरी है, स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, धन का अनावश्यक व्यय हो सकता है।
कुंभ- ऐच्छिक लाभ प्राप्त होने के योग घटित होंगे, पराक्रम में वृद्धि होगी, मित्रों का सहयोग मिलेगा।
मीन- कोई रुका धन मिल सकता है, बल में वृद्धि होगी, धर्म में अभिरुचि बढ़ेगी।