mynation_hindi

अक्षय कुमार ने किया खतरनाक स्टंट, फैंस को दी न करने की नसीहत

Published : Jun 06, 2019, 11:38 AM ISTUpdated : Jun 06, 2019, 01:06 PM IST
अक्षय कुमार ने किया खतरनाक स्टंट, फैंस को दी न करने की नसीहत

सार

ये सभी जानते है कि अक्षय कुमार एक्टर के साथ-साथ एक स्टंट मैन भी है। जो अपने खतरनाक से खतरनाक स्टंट खुद ही करते हैं, तभी तो वो बॉलीवुड के खिलाड़ी कहलाए जाते हैं। लेकिन इस बार जो अक्षय ने स्टंट किया है उसे देख फैंस की सांसे थम गई हैं।   

बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अक्षय फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक गए हुए हैं। ऐक्टर ने पहले वहां की गलियों में बाइक स्टंट करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

तो अब अक्षय ने एक और स्टंट की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। फोटो में आप देख सकते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हवाई जहाज के रनवे पर बाइक चला रहे हैं और अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से लटकते हुए नजर आ रहे हैं।

अक्षय ने अपनी से खतरनाक स्टंट की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से अपील करते हुए लिखा है, अपने आप से ऐसा करने की कोशिश न करें, सभी स्टंट एक्सपर्ट की देखरेख में किए गए हैं। फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ और नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। 

बता दें अक्षय कुमार इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज होगी। एक ‘हाउसफुल 4’ और दूसरी ‘गुड न्यूज’। साल 2020 में 'सूर्यवंशी' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी तैयार फिल्मों में 'मिशन मंगल' भी है। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद