सारा अली खान के गणपति पूजन से 'मजहब' खतरे में कैसे आ गया ?

By Team MyNation  |  First Published Sep 3, 2019, 5:53 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने गणपति की पूजा क्या कर ली, कट्टरपंथियों का मजहब खतरे में आ गया। सारा पर धमकियों और गाली गलौज की बौछार होने लगी। खास बात है कि उनके समर्थन में कोई भी बड़ी हस्ती बोलती हुई नहीं दिख रही। क्योंकि शायद मजहबी कट्टपंथियों के कुकृत्य 'असहिष्णुता' के दायरे में नहीं आते। 
 

मुंबई: पूरे देश में मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी के मौके पर सैफ की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा भी जोश में आ गईं। उन्होंने भावुक होकर गणपति का स्वागत करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। इस तस्वीर में उन्होंने रेड कलर का सलवार-सूट पहना हुआ है। इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने लिखा- 'गणपति बप्पा मोरया !!! गणेश जी आप सभी की परेशानियों को दूर करें और आपके पूरे साल को खुशियों, सकारात्मकता और सफलता से भर दें।' 

लेकिन मात्र 24 साल की मासूम सारा यह भूल गई थीं कि उनके नाम के पीछे 'अली खान' भी लगा हुआ है। जिसकी आड़ लेकर मजहबी कट्टरपंथियों ने उनपर हमला शुरु कर दिया। 

कट्टरपंथियों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि सारा कैसे गणपति पूजन की खुशियों में शरीक हो गईं। उन्हें सारा का यह काम गैर इस्लामिक लग रहा है। कोई उन्हें मुस्लिम होने की वजह से लानत भेज रहा है तो कोई मुहर्रम की याद दिला रहा है। 

ऐसा नहीं है कि सारा अली खान को पहली बार मजहबी कट्टरपंथियों ने अपने निशाने पर लिया है। इसके पहले ईद के आस पास भी उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया था। उस समय सारा ने अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की थी। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फोटो पर कुछ लोगों ने उन्हें बद्दुआएं देने शुरु कर दी और पुख्ता ईमान रखने की नसीहत दी। 

ये मजहबी कट्टपंथी शायद यह उम्मीद करते हैं कि सारा अली खान बॉलीवुड में रहते हुए भी बुर्के में दिखें। लेकिन सारा उनकी इस ख्वाहिश पर पानी फेरने में कतई पीछे नहीं रहतीं। वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर कट्टपंथियों को चिढ़ा देती हैं। 

वास्तव में सारा का यह अंदाज ही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। वह जानती हैं कि इन कम दिमाग वाले घटिया मानसिकता के कट्टरपंथियों से कैसे निपटना है। सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ धड़ल्ले से मंदिर जाती हैं और फिल्म अभिनेत्री के तौर पर अपनी भूमिकाएं बेहद शिद्दत से निभाती हैं। वह सभी भारतीय त्योहारों का जश्न मनाती हैं। रक्षाबंधन के मौके पर छोटे भाई तैमूर के सा। उनकी यह क्यूट तस्वीर बहुत चर्चित हुई थी।

सारा ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वो 'सिम्बा' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद अब सारा कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में नजर आएंगी। अभी तक इसका टाइटल अनाउंस नहीं किया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि 2009 में आई 'लव आज कल' की सीक्वल है, जो अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। इसके अलावा वे 'कुली नंबर 1' की रीमेक में वरुण धवन के अपोजिट भी नजर आएंगी, जो 1 मई 2020 को रिलीज होगी। 


click me!