करण जौहर की फिल्म ‘भूत’ का पहला लुक आउट

Published : Jun 10, 2019, 12:47 PM ISTUpdated : Jun 10, 2019, 12:49 PM IST
करण जौहर की फिल्म ‘भूत’ का पहला लुक आउट

सार

करण जौहर इस बार हॉरर फिल्म लेकर आ रहा है जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के पहले पार्ट का पोस्टर रिलीज हो गया है लेकिन यूजर्स इसे देख खुश नजर नहीं आ रहा हैं और करण को ट्रोल कर रहे हैं।  

फिल्ममेकर करण जौहर और शशांक खैतान एक साथ मिलकर एक हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं। जो कि सीरीज की तरह होगी। फिल्म का नाम है ‘भूत पार्ट वन’, इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

लेकिन जब से करण जौहर ने अपनी इस हॉरर फिल्म की घोषणा की है जब से यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यों करण की पिछली दो फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। जिसे देख दर्शकों को काफी गुस्सा भी आया था। ऐसे में जब दर्शकों ने करण की नई फिल्म के बारे में सुना तो सभी उन्हें फिल्म न रिलीज करने की सलाह देने लगे।  

कई यूजर्स ने कहा कि, ‘कलंक’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लोग बहुत डर गए है, अब तुम इस फिल्म से दर्शकों को और डराना चाहते हो? 

वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि, तुम्हारें प्रोडक्शन हाउस से बनी हर फिल्म डरावनी ही होती है। देखिए और कमेंट्स-

 

आपको बता दें इस फिल्म को भानू प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, यह इनकी पहली फिल्म होगी जिसे वह डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘भूत पार्ट वन’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म 15 नबंवर को रिलीज होगी। 

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद