National Film Awards 2023 में Vicky Kaushal का करिश्मा, 'सरदार उधम' ने जीते पांच अवॉर्ड

By Anshika Tiwari  |  First Published Aug 24, 2023, 7:59 PM IST

विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड में कमाल दिखाया है।  सरदार उधम को बेस्ट हिंदी फिल्म के अलावा चार और अन्य कैटिगरीज में अवार्ड मिले हैं।

National film Awards 2023:  विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड में कमाल दिखाया है। बता दें इसने हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी सरदार उधम को बेस्ट हिंदी फिल्म के अलावा चार और अन्य कैटिगरीज में अवार्ड मिले हैं। गौरतलब है, गुरुवार को नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर की अनाउंसमेंट हुई। जिसमें 31 अवार्ड फीचर फिल्म, 24 नॉन फीचर और तीन राइटिंग में दिए गए।

2021 में रिलीज हुई थी 'सरदार उधम'

फिल्म सरदार उधम साल 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म में लीड रोल में विक्की कौशल थे। इस फिल्म को न केवल बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला है बल्कि बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन, और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर की किताब से भी नवाज गया है।

ये है सरदार उधम सिंह की कहानी

सरदार उधम को सुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है।‌ यह फिल्म पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के जीवन पर आधारित है। विकी कौशल ने अहम किरदार निभाया है। बता दें, सरदार उधम सिंह का कनेक्शन जलियांवाला बाग कांड से हैं। उन्होंने अमृतसर में 1999 के जलियांवाला बाग कांड का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ ‍डायर की हत्या कर दी थी।

click me!