पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन हो गया है। एक्टर के पिता पंडित बनारस तिवारी ने अपने पैतृक गांव बेलसंड में अंतिम सांस ली, वे 98 साल के थे ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । OMG 2 एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन हो गया है। पंडित बनारस तिवारी ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, वे अपने पैतृक गांव बेलसंड में थे। यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । पंकज त्रिपाठी अपने पिता से बहुत स्नेह करते थे। कई इंटरव्यू में अक्सर अपने पिता और उनसे जुड़ी बातें शेयर कर चुके हैं।
पंकज त्रिपाठी की स्टारडम से पिता अंजान
एक्टर पंकज त्रिपाठी का बचपन बिहार का गोपालगंज के इलाके में बीता है। ये राज्य का बेहद पिछड़ा इलाका है, जहां थिएटर भी नहीं हैं। यही वजह है कि पंकज के पिता को फिल्मों में कोई दिलचस्पी ही नहीं थी । एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उनके पिता ये भी नहीं जानते कि उनका लड़का फिल्म लाइन में काम क्या करता है।
पंकज त्रिपाठी के पिता को मायानगरी नहीं आई रास
पंडित बनारस तिवारी अपनी पूरी लाइफ में केवल एक बार मुंबई आए थे। मायानगरी की चमक धमक और भीड़ भाड़ उन्हें बिल्कुल रास नहीं आई । उन्होंने थिएटर जाकर बेटे की फिल्म भी नहीं देखी । हालांकि घर पर टीवी या कम्प्यूटर पर जरुर वे बेटे की फिल्म देख लिया करते थे । हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने पिता और फैमिली के लिए घर पर एक बड़ा सा टीवी लगवाया था ।
पिता से बहेद स्नेह रखते हैं पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार की मूवी ‘ओह माय गॉड 2’ ( OMG 2) सुपरहिट हो चुकी है । पंकज त्रिपाठी का काम बेहद पसंद किया गया है । एक्टर इस ग्रेंड सक्सेस को एंजॉय कर ही रहे थे कि उनके ऊपर दुखों का वज्रपात हुआ है । पंकज त्रिपाठी अपने माता- पिता से बेहद प्यार करते हैं। वे उन्हें जब भी याद करते हैं तो एक्टर की बॉडी लैंग्वेज में एक रिस्पेक्ट की झलक दिखती है।
पंडित बनारस त्रिपाठी का स्वर्गलोक गमन होने के बाद पंकज त्रिपाठी के मित्रों और फैंस ने इसपर दुख जताया है। स्वर्गीय बनारस त्रिपाठी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही संपन्न होगा ।
ये भी पढ़ें-
'साल की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी ग़दर 2', खुद को सनी देओल की फैन बताकर कंगना रनौत ने किया दावा...