mynation_hindi

OMG 2 Trailer Review : शिव दूत बने अक्षय कुमार ऐसे करेंगे भक्त की मदद, फिल्म की रिलीज से पहले हिट हुआ ट्रेलर

Published : Aug 03, 2023, 12:40 PM ISTUpdated : Aug 03, 2023, 12:50 PM IST
OMG 2 Trailer Review : शिव दूत बने अक्षय कुमार ऐसे करेंगे भक्त की मदद, फिल्म की रिलीज से पहले हिट हुआ ट्रेलर

सार

ट्रेलर में अक्षय की एंट्री बेहद दमदार तरीके से की गई है । खिलाड़ी कुमार ने इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी  शेयर किया है। उन्होंने लिखा- शुरू करो स्वागत की तैयारी… 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी #OMG2Trailer आउट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, OMG 2 Trailer Review : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है । ट्रेलर बेहद दमदार है, इसमें समाज को एजुकेट करने की भी कोशिश की गई है।  कुछ सवाल ऐसे हैं जो  दर्शकों को  सोचने के लिए मजबूर करते हैं । OMG 2 का ट्रेलर 3.12 मिनट ड्युरेशन का है । ट्रेलर में दिखाई गई स्टोरी के मुताबिक अक्षय कुमार शिव दूत बनकर अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए आसपास मौजूद होते हैं। 

अक्षय कुमार की धांसू एंट्री
ट्रेलर में अक्षय की एंट्री बेहद दमदार तरीके से की गई है । खिलाड़ी कुमार ने इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी  शेयर किया है। उन्होंने लिखा- शुरू करो स्वागत की तैयारी… 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी #OMG2Trailer आउट।

 

OMG 2 का ट्रेलर बताता है पूरी फिल्म की कहानी 
ओएमजी 2 के ट्रेलर की ओपनिंग भोलेनाथ के डायलॉग से होती है, वे नंदी से अपने भक्त की रक्षा करने के लिए एक दूत को रवाना करने के लिए कहते हैं । इस समय भगवान शिव कहते हैं, नंदी मेरे भक्त पर बहुत भयंकर संकट आने वाला है, मेरे शिवगण में किसी ऐसे को ले जाओ जो उसकी हर तरह से रक्षा कर सके। इसके बाद  ट्रेलर में भगवान भोलेनाथ के परम भक्त कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) दिखाई देते हैं। वे न्याय के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं ।

बेटे को न्याय दिलाने पिता का संघर्ष

ट्रेलर स्टोरी के मुताबिक पंकज त्रिपाठी के  बेटे पर एक गंदा काम करने का आरोप है, इसकी वजह से वह हंसी का पात्र बन गया है। इसके बाद बच्चे को टीसी थमा दी जाती है। इन विपरीत  हालातों से लड़ते हुए पंकज त्रिपाठी और उनका परिवार भोलेनाथ की शरण में पहुंचता है। प्रभु की कृपा से उन्हें आत्मज्ञान होता है, और वे इसके खिलाफ कोर्ट पहुंच जाते हैं। इसके बाद जिरह और कई तरह के झंझावातों का सामना इस परिवार को करना पड़ता है ।  

नहीं टलेगी मूवी की रिलीज़

अमित राय के डायरेक्शन में बनीओ मॉय गॉड 2 मूवी में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने भी अहम किरदार निभाए हैं ।  इस मूवी को सेंसर बोर्ड ने 27 कट लगाने के निर्देश दिए थे। वहीं भगवान शंकर की भूमिका को बदलकर शिव दूत किए जाने की बात भी फिल्म मेकर से कही थी ।     फिल्म की रिलीज़ टलने के आसार थे, हालाकिं अब ये मूवी तय समय यानि 11 अगस्त को ही रिलीज़ होगी । 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद