mynation_hindi

‘DDLJ’ के राज सिमरन बने राजकुमार राव और गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (FUNNY VIDEO)

Published : Jun 07, 2019, 03:44 PM IST
‘DDLJ’ के राज सिमरन बने राजकुमार राव और गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (FUNNY VIDEO)

सार

आज राजकुमार राव सोशल मीडिया पर 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के अंदाज में DDLJ के राज बन गए। उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।

सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ आज भी लोगों को बहुत पसंद है। फिल्म का सबसे ज्यादा वायरल और पसंद किए जाना वाला सीन वो है जब राज (शाहरुख) सिमरन (काजोल) का हाथ चलती ट्रेन से  पकड़ रहा होता है।

इस सीन को अक्सर लोग कॉपी करते दिखाई देते हैं। लेकिन जब राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने ये सीन दोहराया तो सभी देखते रह गए।

आज राजकुमार राव सोशल मीडिया पर 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के अंदाज में DDLJ के राज बन गए। उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।

दर्शक वीडियो को देखकर काफी पसंद कर रहे हैं और काफी हंस रहे हैं। क्योंकि वीडियो में राजकुमार और पत्रलेखा की एक्टिंग काफी फनी है। जिसे देख हंसी रोक पाना काफी मुश्किल है।

राजकुमार ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "लंदन में जो चीजें हम करते हैं। #FunModeOn। जब हम अपनी एक फेवरेट फिल्मों में से एक फेवरेट सीन को दोबारा बनाते हैं। #DDLJ। @patraleka as #Simran, Raj as #Raj and Raj as। # बाउजी। सिनेमैटोग्राफी @viveck_daaschaudhary द्वारा। "
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद