mynation_hindi

परी जैसी खूबसूरत दिखीं रकुल प्रीत सिंह, म्यूजिकल नाइट में छा गईं एक्ट्रेस..

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 26, 2024, 08:46 AM IST
परी जैसी खूबसूरत दिखीं रकुल प्रीत सिंह, म्यूजिकल नाइट में छा गईं एक्ट्रेस..

सार

जैकी भगनानी के साथ शादी करने बाद रकुल प्रीत सिंह ने म्यूजिकल नाइट की फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज में रकुल बिल्कुल परी जैसी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

Rakul Preet Singh wedding Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में गोवा में जैकी भगनानी संग शादी की है। कपल शादी के बाद सोशल मीडिया में वेडिंग फोटोज अपलोड कर रहे हैं। हाल ही में रकुल ने म्यूजिकल नाइट के फोटोज डाले हैं। जैकी भगनानी संग रकुल बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। 

Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने गोवा के ITC Grand hotel में तीन दिन तक ग्रैंड वेडिंग के फंक्शन एंजॉय किए। शादी से पहले संगीत नाइट, मेहंदी और हल्दी का आयोजन किया गया था। शादी में कपल के करीबी और बॉलीवुड सेलीब्रिटीज शामिल हुए थे। कपल के वेडिंग अटायर को Tarun Tahiliani ने डिजाइन किया था। वहीं म्यूजिकल नाइट की ड्रेस Falguni and Shane Peacock ने डिजाइन की थी। कपल की संगीत नाइट ड्रेस ट्यूनिंग लाजवाब दिखाई दे रही है। 

पहना आइवरी एंड सिल्वर फुल स्लीव्स लहंगा

रकुल ने संगीत नाइट में आइवरी एंड सिल्वर कलर लहंगा कैरी किया था। फुल स्लीव्स के साथ पहनी गई ड्रेस को हैवी नेक ज्युलरी कम्प्लीट लुक दे रही है। रकुल संगीत की फोटोज में बेहद खुश नज़र आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा है Thnkyouuuu @falgunipeacock for creating the most magical outfit for a magical night 🖤 felt like a star shining bright 🖤

भूमि पेडनेकर और रितेश देशमुख ने होस्ट किया था संगीत

रकुल-जैकी की म्यूजिकल नाइट एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर  रितेश देशमुख ने होस्ट की थी। म्यूजिकल नाइट में शाहरुख खान के गाने जैसे कि 'मैं हूं ना फिल्म'' का ''गोरी गोरी'','तुमसे मिल के दिल का है हाल'' जैसे गानों में सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेलिब्रेशन सुबह 4 बजे तक चला था। संगीत नाइट में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की परफॉर्मेंस वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें:Rakul Preet Singh wedding Photo: सफेद लहंगे में जैकी संग कमाल की ट्यूनिंग करती दिखीं रकुल प्रीत......

अनन्या पांडे से लेकर आदित्य रॉय कपूर तक, रकुल-जैकी की शादी में इतने स्टाइलिश नज़र आए ये स्टार्स.....
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद