mynation_hindi

Seema Deo Death : दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव का निधन, 'आनंद' सहित कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम

Published : Aug 24, 2023, 02:01 PM ISTUpdated : Aug 24, 2023, 02:43 PM IST
 Seema Deo Death : दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव का निधन, 'आनंद' सहित कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम

सार

दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव का निधन हो गया है । सीमा देव ने 81 साल की उम्र में गुरुवार 24 अगस्त 2023 की सुबह अंतिम सांस ली । वे काफी लंबे समस ये बीमार चल रहीं थीं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Seema Deo Death : बॉलीवुड और मराठी सिनेमा की सीनियर एक्ट्रेस सीमा देव का निधन हो गया है । सीमा देव ने 81 साल की उम्र में गुरुवार 24 अगस्त 2023 की सुबह अंतिम सांस ली । वे काफी लंबे समस ये बीमार चल रहीं थीं । 

बेटे अंजिक्य ने फैंस से की प्रेयर की अपील
जानकारी के मुताबिक दिवंगत सीमा देव का अंतिम संस्कार 24 अगस्त को शाम के वक्त ( 5 बजे ) के लगभग मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा । सीमा देव के बेटे अजिंक्य देव ने उनकी मौत की पुष्टि की है । अजिंक्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर के जरिए ये खबर शेयर की है।  उन्होंने फैंस से सीमा के लिए प्रेयर करने की अपील की है।  एक्ट्रेस सीमा देव के निधन से बॉलीवुड और मराठी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।  

सीमा देव का फिल्मी करियर 
सीमा ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही मराठी इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों काम किया था । सीमा का एक लंबा करियर रहा है । उन्होंने अपने 50 साल के करियर में 'आनंद', 'ड्रीम गर्ल','सरस्वतीचंद्र' जैसी कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों काम किया है । सीमा देव ने 'आनंद' में अमिताभ बच्चन की भाभी का रोल निभाया था। सीमा को सपोर्टिंग कैरेक्टर में बेहद पसंद किया गया है।  सीमा देव ने 79 की उम्र में मराठी फिल्म जीवन संध्या में एक्टिंग की थी। ये मूवी साल 2021 में रिलीज़ हुई थी । सीमा ने तकरीबन 80 फिल्मों में  काम किया है। 

सीमा देव के पति का बीते साल हुआ निधन 
सीमा देव के पति एक्टर रमेश देव का  93 साल की उम्र में बीते साल 2 फरवरी 2022 में निधन हुआ था । पति की मौत से सीमा को बड़ा झटका लगा था । सीमा देव के दो बेटे अजिंक्य देव और अभिनय देव हैं। अभिनय फिल्म मेकर हैं ।  वे 'देल्ही बेली' फिल्म को निर्देशित कर चुके हैं। अजिंक्य देव मराठी फिल्मों में काम करते हैं, वे इस इंडस्ट्री के पॉप्युलर एक्टर हैं।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद