भारत ने त्रिनिडाड में खेले गए दूसरे क्रिकेट वन डे में वेस्ट इंडीज को 59 रनों से हरा दिया। कोहली ने शतक लगाकर भारत की जीत की राह आसान की ।
त्रिनिडाड: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से त्रिनिडाड में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को करारी हार मिली।
भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज ने खेल शुरु किया, लेकिन उसकी पारी में बारिश ने बाधा डाली।
जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियमों के मुताबिक वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन वेेस्टइंडीज की टीम महज 210 रनों पर सिमट गई और भारत को 59 रनों से जीत मिल गई।
टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। जहां कोहली ने 120 रनों की जबरदस्त पारी खेली, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने महज 31 रन देकर 4 विकेट झटक लिया। कोहली और भुवनेश्वर ने कुछ जबर्दस्त कैच भी पकड़े।
टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी शुरु की तो हालात अच्छे नहीं थे। शिखर धवन पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ही दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने रोहित शर्मा (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर भारत को संकट से बाहर निकाला। लेकिन रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (20) भी टीम के कुल 101 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए।
लेकिन कोहली टिके रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर (71) के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचान में कामयाबी हासिल की। कोहली टीम के 226 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, उन्होंने 125 गेंदों की शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली का ये वनडे में 42वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ आठवां शतक है। इसके अलावा बतौर कप्तान उनका यह 20वां शतक है।
वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही थी। गेंदबाजी में पहली कामयाबी भुवनेश्वर कुमार को मिली जब गेल को उन्होंने 11 रन पर आउट किया। इसके बाद खलील अहमद ने शे होप को 5 रन पर बोल्ड कर विंडीज टीम को दूसरा झटका दिया। फिर हेटमायर ने 18 रन पर खराब शॉट खेल कर कुलदीप यादव को अपना विकेट दे दिया। हालांकि लुईस और पूरन ने चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को कुछ उम्मीदें दी लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर लुईस का बेमिसाल कैच लपक कप्तान कोहली ने मैच का रुख ही बदल डाला। लुईस 65 रन बनाकर आउट हुए।