विश्व कप क्रिकेट: भारतीय गेंदबाज बुमराह ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

By Team MyNationFirst Published Jul 10, 2019, 12:16 PM IST
Highlights

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर देने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। 
 

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल मैच में इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह वर्ल्डकप सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए है। वे अबतक 9 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। इससे पहले भी इसी वर्ल्डकप में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 ओवर मेडन फेंके थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 6-6 मेडन ओवर डाले थे। वहींदक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने अब तक 5-5 ओवर मेडन डाले हैं। 

टीम इंडिया से किसने कितने मेडन ओवर किए

इस वर्ल्डकप में अबतक इंडिया की टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा ओवर किए हैं। 9 मेडन ओवर के साथ बुमराह पहले नंबर पर हैं। वहीं, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 मेडन ओवर अबतक इस वर्ल्डकप में फेंके हैं। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ने 1-1 ओवर मेडन ओवर डाले हैं। इस तरह पूरी भारतीय टीम ने मिलकर 6 मेडन ओवर दिए हैं।

click me!