टीम इंडिया को बड़ा झटका: धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर, वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में खेलना मुश्किल

By Team MyNation  |  First Published Jun 11, 2019, 3:00 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की गेंद उनके अंगूठे में लगी थी लेकिन उन्होंने दर्द के बाद भी खेलना जारी रखा। चोट की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने फील्डिगं की। 

नाटिंघम। वर्ल्ड कप की संभावित दावेदारों में से एक टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से होने वाले मुकाबलों से पहले बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले शिखर धवन की चोट को पूरी तरह से ठीक होने में एक महीने का समय लग सकता है। 30 मई से शुरू हुआ विश्वकप 14 जुलाई तक खेला जाएगा।
भारत को अपना अगला मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। 

शिखर धवन का विश्व कप से बाहर होने इसलिए भी बड़ा झटका है कि वह आईसीसी के टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं। शिखर धवन ने भारत के लिए 130 वनडे मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 44 से ज्यादा के औसद से 5,480 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 17 शतक और 27 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 

धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों पर 117 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद उनके अंगूठे में लगी थी लेकिन उन्होंने दर्द के बाद भी खेलना जारी रखा। चोट की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने फील्डिगं की। टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और एक्सपर्ट धवन की चोट का मूल्यांकन कर रहे हैं, ताकि टीम में उनके बने रहने के बारे ठीक से पता चल सके। 

धवन के टीम से बाहर होने पर केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वह सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन अभी उन्हें मध्यक्रम में खिलाया जा रहा है।  धवन के बदले ऋषभ पंत या अंबाती रायुडु उनकी जगह ले सकते है। लेकिन टीम प्रबंधन इंडिया 'ए' के कप्तान श्रेयस अय्यर का चयन करने के लिए कह सकता है क्योंकि वह नंबर चार के विशेषज्ञ बल्लेबाज है। अय्यर अभी इंग्लैंड में ही है। (इनपुट एजेंसियों से भी)

click me!