विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि, लगातार तीसरी बार विजडन 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बने

साल 2018 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विराट कोहली ने कुल 2735 रन बनाए। महिलाओं में स्मृति मंधाना सबसे बेस्ट। गेंदबाजों में लगातार दूसरी बार अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने नाम दर्ज हुई उपलब्धि। 

Team India Captain Virat Kohli, Smriti Mandhana Named Wisden Leading Cricketers Of the year

आईपीएल टूर्नामेंट में भले ही टीम इंडिया के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को अभी तक जीत नहीं दिला सके हों लेकिन अंतरराष्ट्रीय फलक पर उनका जलवा बरकरार है। विराट को विजडन क्रिकेटर्स एल्मनैक ने ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ चुना है। लगातार तीसरी बार किंग कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की है। साल 2018 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कोहली ने कुल 2735 रन बनाए थे। कोहली को इंग्लैंड के टैमी ब्यूमंट, जोस बटलर, सैम करन और रोरी बर्न्स के साथ विजडन के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में भी चुना गया है।

ब्रैडमैन और जैक होब्स जैसे क्रिकेटर के क्लब में शामिल

अब टीम इंडिया के कप्तान तीन बार या उससे ज्यादा बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को सबसे ज्यादा 10 बार यह सम्मान मिला है। इसके बाद इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जैक होब्स को आठ बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। कोहली इस सूची में तीसरे पायदान पर आते हैं। कोहली ने भारत को इंग्लैंड से मिली 1-4 की हार के दौरान भी पांच टेस्ट में 59.3 के औसत से 593 रन बनाए थे। उन्होंने साल 2018 के सीजन का अंत पांच शतक के साथ किया। 

Congratulations to India's and , who have been named as 's Leading Cricketers in the World! 👏https://t.co/OdZFI8ax1N

— ICC (@ICC)

महिलाओं में स्मृति मंधाना का जलवा 

अगर पुरुष वर्ग में विराट कोहली छाए हैं तो महिला खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सबसे बेहतरीन आंका गया है। वह वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुनी गईं हैं। बाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज मंधाना ने पिछले साल वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 669 और 662 रन बनाए। उन्होंने महिलाओं की सुपर लीग में भी 174.68 के शानदार स्ट्राइक रेट से 421 रन जोड़े। 

'The way Virat finishes matches, I would like to take a leaf out of it' – wants to put a price on her wicket and stay at the crease longer, like .

READ ⏬https://t.co/RJkrDEqcQj pic.twitter.com/6JG49cEUTA

— ICC (@ICC)

गेंदबाजों में राशिद खान सबसे आगे

अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान को शानदार प्रदर्शन बदौलत लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.68 के औसत से 22 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में राशिद ने 21 विकेट झटके थे। वर्ष के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों का चयन विजडन क्रिकेटर्स एल्मनैक के संपादक लॉरेंस बूथ द्वारा किया गया और 2019 में इसका 156वां चरण होगा।

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image