#HugDay: राहुल गांधी से लेकर इंडियन क्रिकेट टीम तक, सिंगल लोगों ने दिखाई HugDay पर अपनी क्रिएटिविटी

Published : Feb 12, 2019, 11:41 AM IST
#HugDay: राहुल गांधी से लेकर इंडियन क्रिकेट टीम तक, सिंगल लोगों ने दिखाई HugDay पर अपनी क्रिएटिविटी

सार

#hugday अगर आज आप किसी को गले नहीं लगाने वाले हैं तो आपके लिए हम लाए हैं कुछ मजेदार मीम्स।

वैलेंटाइन डे कुछ ही दिन दूर है, और आज गले लगाने का दिन है यानी #HUGDAY। इस दौरान ट्विटर पर सिंगल लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।  

वैलेंटाइन डे का फितूर लोगों में कुछ दिन पहले से ही चढ़ जाता है। वैलेंटाइन वीक का हर दिन कपल्स के लिए खास होता है। लेकिन बात करें सिंगल्स की तो वह इन दिनों मीम्स बना कर इस वैलेंटाइन डे का मज़ा ले रहे हैं। 

आज HugDay है और ऐसे में इसपर मीम्स भी सोशल मीडिया पर खुब बनाए जा रहे हैं। जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। #hugday 

PREV

Recommended Stories

गगनयान मिशन में शामिल इस एस्ट्रोनॉट की पत्नी है साउथ एक्ट्रेस, सोशल मीडिया में किया खुलासा...
गईं जेल,हुईं फरार,कौन है एक्ट्रेस चाहत पांडे जो चुनाव में ठोकेंगी ताल