गईं जेल,हुईं फरार,कौन है एक्ट्रेस चाहत पांडे जो चुनाव में ठोकेंगी ताल
Image credits: insta
इस टीवी एक्ट्रेस ने की राजनीति की शुरुआत
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस चाहत पांडे अब राजनीति में धमाल मचाने को तैयार है उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से टिकट मिला है।
Image credits: insta
कई सीरियल में दिखाया एक्टिंग का दम
चाहत दुर्गा माता की छाया, हमारी बहू सिल्क जैसे कई शो में नजरआ चुकी हैं। वह इस वक्त नथ जेवर या जंजीर शो में लीड रोल में है।
Image credits: insta
अच्छा खासा करियर छोड़ राजनीति करेंगी चाहत
चाहत इस वक्त करियर के पीक पर हैं हालांकि उन्होंने एक्टिंग से कुछ सालों का ब्रेक लेकर राजनीति करने का फैसला लिया है।
Image credits: insta
मां का सपना पूरा कर रहीं चाहत
चाहत ने बताया कि उनकी मां का सपना था कि वह राजनीति में शामिल हो। इसलिए वह अपनी मां का सपना आज पूरा कर रही हैं।
Image credits: insta
एमपी की दमोह विधानसभा से ठोकेंगी ताल
चाहत एमपी की दमोह विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है।
Image credits: insta
समाज की सेवा करना चाहती है चाहत
चाहत का राजनीति में आने का मकसद लोगों की सेवा करना है। उन्होंने कहा समाज की सेवा करने के लिए राजनीति से बेहतर कोई जगह नहीं है।
Image credits: insta
जेल जा चुकी है चाहत पांडे
रिपोर्ट्स के मुताबिक चाहत पांडे पारिवारिक विवाद के चलते जेल भी जा चुकी हैं। इससे पहले इसी मामले में वह फरार हुई थी लेकिन पकड़े जाने पर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था।