mynation_hindi

#MeToo: प्रियंका चोपड़ा ने बताई आपबीती, हो चुकी हैं सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार

Published : Apr 15, 2019, 10:11 AM ISTUpdated : Apr 15, 2019, 11:53 AM IST
#MeToo: प्रियंका चोपड़ा ने बताई आपबीती, हो चुकी हैं सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार

सार

न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में मीटू मूवमेंट पर बातें करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, वह भी सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं। 

पिछले साल शुरू हुए #MeToo कैंपेन के तहत इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इसकी चपेट में आए थे, जिनपर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे। इस मूवमेंट के तहत इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम महिलाएं सामने आईं और अपने साथ हो चुके सेक्शुअल हैरेसमेंट वाली घटनाओं का खुलकर खुलासा किया। अब इस लिस्ट में एक और बड़ी ऐक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है और यह नाम है प्रियंका चोपड़ा।

जी हां, प्रियंका ने न्यू यॉर्क में आयोजित 10वें वार्षिक Women in the World Summit के मौके पर आयोजित इंटरव्यू में अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, 'महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एक आम बात बन चुकी थी, लेकिन अब हमने एक-दूसरे को जो सपॉर्ट दिया है तो लोगों के पास हमारा मुंह बंद करने की ताकत नहीं बची। ...और यह एक आश्चर्यजनक और पावरफुल चीज देखने को मिल रही है।'

इंटरव्यू में जब प्रियंका से पुछा गया कि क्या उन्होंने कभी सेक्शुअल हैरेसमेंट की समस्या को फेस किया है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'यहां मौजूद हर किसी ने संभवत: इसे फेस किया होगा क्योंकि यह महिलाओं के साथ घटने वाली आम बात हो चुकी थी। हमने पहले भी आवाज उठाई थी, बस फर्क इतना था कि तब कोई सुनता नहीं था। अब मेरे पास एक कहानी है तो मुझे नहीं लगता कि मैं अकेली हूं और न ही मैं इसे लेकर शर्मिंदा हूं।'

यह भी पढ़िए-#MeToo आरोपों के बाद नाना पाटेकर का बॉलीवुड से पत्ता कट, अब तेलुगू फिल्मों में करेंगे काम

बता दें प्रियंका ने #MeToo पर अपने साथ घटी इस घटना के बारे में अपने एक पिछले इंटरव्यू में भी बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है अगर लोग मीटू मूवमेंट को केवल बॉलिवुड से ही जोड़कर सीमित रखते हैं तो वे गलत समझ रहे। ऐसा नहीं कि केवल फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीजें होती हैं। हर जॉब में होती है। जो मेरे साथ हुआ है, वह बहुत पहले हुआ है। यह तब हुआ जब मैं काफी यंग थी। मुझे लगता है लोग सोच रहे हैं यह हालिया घटना है और वे जानना चाह रहे हैं कि मैं इस बारे में क्यों नहीं बोल रही... इसे लोकर लोगों को बहुत सी उम्मीदें हैं। हमारे देश की हर महिला ने इसे भुगता होगा और मुझे यकीन है कि हर कोई पब्लिकली इस बारे में बात करना नहीं चाहतीं।' 

यह भी पढ़िए-#MeToo: तनुश्री पर 10 साल पहले ऐसे हुआ था हमला, अब सामने आया वीडियो

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद