संगीत को जीवन मानने वाले सुमन मुखर्जी का सपना तब सच हुआ जब उनके आइडल सोनू निगम ने उन्हें मिलने बुलाया। सोशल मीडिया से शुरू हुआ यह सफर तारीफ, आशीर्वाद और नए प्रोजेक्ट्स की उम्मीदों तक पहुंचा।
बचपन से ही संगीत सुमन मुखर्जी की ज़िंदगी है और सोनू निगम उनके आइडल हैं। सुमन मुखर्जी का देखा हुआ सपना रातों-रात सच हो गया, जब खुद सोनू निगम ने उन्हें मिलने बुलाया। कैसी थी वो मुलाक़ात? एशियानेट न्यूज़ को सुमन मुखर्जी ने बताया।
सोनू निगम से आपकी मुलाक़ात कब हुई?
सुमन मुखर्जी- उन्होंने मुझे पर्सनली बुलाया था, इसलिए पिछले रविवार को मुंबई में उनसे मुलाक़ात हुई। वो मेरे आइडल हैं, उन्हें देखकर मैं बहुत खुश हूँ।
सोनू निगम से आपका सीधा संपर्क कैसे हुआ?
सुमन मुखर्जी- मैंने 2022 में सोशल मीडिया पर एक गाने का वीडियो सोनू निगम को टैग करके पोस्ट किया था। सोनू सर ने वही गाना अपने प्रोफाइल से शेयर किया। वहीं से उनसे मेरी जान-पहचान हुई। इसके बाद 2022 से 2025 तक, उन्होंने लगभग 30 बार मेरे अलग-अलग गाने शेयर किए।
क्या यह आपकी उनसे पहली मुलाक़ात थी?
सुमन मुखर्जी- बिल्कुल नहीं, उनसे मेरी पहली मुलाक़ात सितंबर 2023 में नेताजी इंडोर स्टेडियम के एक कॉन्सर्ट में हुई थी। जब मैंने सुना कि वो आ रहे हैं, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं उनसे मिलना चाहता हूँ। इसके बाद मेरी उनसे मुलाक़ात हुई और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया।
इसके बाद फिर दुर्गापुर के कॉन्सर्ट में 16 नवंबर 2024 को मुलाक़ात हुई, उस दिन भी उन्होंने मुझे काफी समय दिया था। और इस बार तो उन्होंने मुझे सीधे अपने पास बुलाया था। अपने कीमती वक्त में से मुझे काफी समय दिया और खुद भी गाना सुनाया।
आपका गाना सुनकर आपके आइडल ने क्या कहा?
सुमन मुखर्जी- उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छे'। मेरी बहुत तारीफ की।
असल में वो कैसे लगे? टीवी स्क्रीन वाले सोनू और असल ज़िंदगी के सोनू निगम में कितना फर्क है?
सुमन मुखर्जी- यह एक बहुत ही शानदार एहसास था। सामने देखकर ऐसा लग रहा था कि जिसे मैं भगवान मानता हूँ, वो मेरे सामने बैठे हैं और मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं उनके बगल में बैठा हूँ। और उन्होंने मुझे 'बैठो' कहकर बैठने को कहा।
संगीत को लेकर आगे का क्या प्लान है?
सुमन मुखर्जी- मुलाक़ात के बाद सोनू निगम से बहुत कीमती सीख मिली है। मैं इसके बाद और भी बहुत कुछ सीखना चाहता हूँ। संगीत की ही साधना करना चाहता हूँ। कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम करने की बात हुई है। कई कॉन्सर्ट करने की भी बात चल रही है। संगीत के साथ ही और आगे बढ़ना चाहता हूँ।
ज़िंदगी में गाना गाने की सबसे ज़्यादा प्रेरणा किससे मिली?
सुमन मुखर्जी- माँ से। माँ का हाथ पकड़कर ही संगीत सीखना शुरू किया। लेकिन पापा का भी योगदान कम नहीं है।
सोनू निगम के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद आप रातों-रात फेमस हो गए! कैसा लग रहा है?
सुमन मुखर्जी- यह एक बहुत ही बढ़िया एहसास है। मैंने ऐसे ही एक दिन का सपना देखा था, जो आखिरकार सच हो गया।
नए सिंगर्स से कुछ कहना चाहेंगे?
सुमन मुखर्जी- बस एक ही बात कहूँगा कि कड़ी मेहनत करनी होगी। और मेरा पक्का यकीन है कि किसी भी चीज़ में लगे रहने से एक न एक दिन सफलता ज़रूर मिलती है.....
