निहारिका ने बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए हैं।
#MeToo कैंपेन के चलते पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। निहारिका ने बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए हैं। निहारिका ने अपनी #metoo स्टोरी ट्विटर पर सुनाई है।
इन आरोपों के बाद नवाज के बचाव में ‘सैक्रेड गेम्स’ की अभिनेत्री कुब्रा सैत सामने आई है।
कुब्रा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक रिश्ते में खटास पड़ गई, यह मी टू नहीं है। लोगों को इसके बीच के अंतर को समझने की जरुरत है। मैं एक व्यक्ति के रूप में नवाज के साथ हूं।’’
A relationship gone sour, isn’t someone needs to recognise the toxic difference before we go picking sides.
I stand by or as a man.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस तथ्य के साथ खड़ी हूं कि हालांकि निहारिका सिंह को इंडस्ट्री में मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा होगा लेकिन अपने निजी संबंधों को ‘मी टू’ के तहत बताना अनुपयुक्त है। इंसान के तौर पर हम गलत हैं। यह किसी खास लिंग के लिए नहीं है।’’
I stand by the fact that although Niharika Singh may have had a tough time in the industry, categorising her once personal relationship as a statement is incorrectly placed. We as humans are flawed. That isn’t gender specific.
— Kubbra Sait (@kubrasait)नवाजुद्दीन ने अभी तक निहारिका के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें निहारिका ने सिर्फ नवाज पर ही नहीं बल्कि भूषण कुमार और साजिद खान पर भी यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
यहां क्लिक करके जानिए निहारिका ने नवाजुद्दीन पर क्या आरोप लगाए हैं