इन दिनों सोशल मीडिया पर नया चैलेंज आ गया है या फिर यह कह लिजीए कि नया ट्रेंड चल पड़ा है। जिसका नाम है #10yearchallenge, इस चैलेंज में कई लोग भाग ले रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अब इस चैलेंज को पूरा करने के लिए मैदान में उतर गए हैं और अपनी फोटोज पोस्ट कर रहे हैं।
दरअसल इस चैलेंज में करना यह है कि हमे अपनी 10 साल पूरानी फोटो और अभी वर्तमान की फोटो शेयर करनी है। यानी की 10 साल और अब तक में हममे क्या बदलाव आया है। यह फोटो जरिए दिखाना है।
तो चलिए नजर डालते है बॉलीवुड के उन मशहूर सेलिब्रिज की फोटोज पर जिन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।