mynation_hindi

2.0 का टीजर रिलीज, अक्षय कुमार का लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

Published : Sep 19, 2018, 09:24 AM IST
2.0 का टीजर रिलीज, अक्षय कुमार का लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

सार

देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, रजनीकांत की फिल्म रोबोट का बना है सीक्वल है 2.0 

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का टीजर फिलहाल रिलीज हो गया है, भारत की यह पहली फिल्म है जो 550 करोड़ के बजट में बनाई गई है। साथ ही पहली दफा फिल्म का टीजर 3D में रिलीज किया गया है। यह फिल्म रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’का सीक्वल है। रोबोट में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन को लिया गया था लेकिन इस बार एमी जैक्सन को लिया गया है।

फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार का लुक देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 1 मिनट 31 सेकेंड के इस टीजर में दिखाया गया है कि विलेन शहर के सभी लोगों के मोबाइल फोन को अपनी शक्तियों से खींच लेता है और शहर में तबाही मचाता है। जिसके बाद उसको रोकने के लिए रोबोट ‘चिट्टी’ को बुलाते हैं

टीजर के रिलीज होते ही इसे भारी संख्या में लोग देख चुके हैं। अक्षय कुमार ने भी अपनी इस फिल्म के टीजर की खबर सोशल मीडिया पर दी थी। इस फिल्म में  रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन के अलावा आदिल हुसैन, सुधांशु पांडे और रियाज खान भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....