इस अभिनेत्री तो अफसोस है सलमान खान के साथ ‘दबंग’ में काम कर के

By Team MyNation  |  First Published Dec 19, 2018, 10:51 AM IST

बॉलीवुड में शायद ही कोई अभिनेता और अभिनेत्री होगी जिसे सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम नहीं करना होगा। लेकिन एक अभिनेत्री ऐसी हैं जिसे सलमान के साथ काम करने के बाद अफसोस है।

बॉलीवुड में शायद ही कोई अभिनेता और अभिनेत्री होगी जिसे सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम नहीं करना होगा। लेकिन एक अभिनेत्री ऐसी हैं जिसे सलमान के साथ काम करने के बाद अफसोस है। जी हां वो है माही गिल बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक। 

माही ने साल 2007 में फिल्म ‘खोया खोया चांद’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने देव डी, गुलाल, साहब बीवी और गैंगस्टर सीरीज और दबंग जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों के बाद भी उन्होंने कई फिल्मे की लेकिन सलमान खान की एक फिल्म में काम करने को लेकर वह आज भी अफसोस करती हैं।

माही का कहना हैं, उनका एक फैसला उनके करियर के लिए हानिकारक साबित हो गया। माही के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में काम करने से उनके करियर को नुकसान पहुंचा है।

एक इंटरव्यू में माही ने बताया कि, 'देव डी के बाद मुझे बहुत प्यार और अवॉर्ड मिले। लोग मुझे फिल्मों के लिए साइन करना चाहते थे, लेकिन मैंने दबंग साइन की और इससे मुझे नुकसान पहुंचा। प्रोड्यूसर्स ने मुझे छोटे रोल ऑफर करने शुरू कर दिए थे। मुझे बहुत बुरा लगा और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मुझे भाग्य पर बहुत विश्वास है। मुझे लगता है कि मेरा साथ ऐसा होना लिखा था। मुझे यह रोल करने का अफसोस था, लेकिन अब नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा- 'यह फिल्म करने के बाद मेरा करियर रुक गया। साहब, बीवी और गैंगस्टर ऑफर करने के लिए तिग्मांशु धूलिया का शुक्रिया।' बता दें यह सीरीज माही के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

दबंग में काम करने के बाद माही को अपने करियर में आए बदलाक को देख काफी अफसोस होने लगा। कुछ समय बाद माही को ‘दबंग 2’ ऑफर हुई लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया था। लेकिन अरबाज खान ने कहा कि सीक्वल में भी उनकी जरूरत है। अरबाज के बोलने पर माही ने फिल्म के दूसरे पार्ट में काम करने की हामी भर दी।

click me!