जानिए क्यों खुद को गूगल पर नहीं तलाश करना चाहती यह एक्ट्रेस

Published : May 17, 2019, 01:56 PM ISTUpdated : May 17, 2019, 02:27 PM IST
जानिए क्यों खुद को गूगल पर नहीं तलाश करना चाहती यह एक्ट्रेस

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हाल ही में अपने जिंदगी के किस्सों को शेयर करते हुए बताया कि, 8 साल पहले उन्होंने जब अपने आप को गूगल पर सर्च किया था तो वह चौंक गई थी। अब ऐसा क्या देख लिया था उन्होंने जानिए आगे- 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं को शेयर किया। लेकिन उनमें से एक अनजाती बात यह थी कि वह कभी भी अपने आप को गूगल में सर्च नहीं करती हैं। 

अदिति ने बताया कि साल 2011 में उनकी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने खुद को गूगल किया और गूगल पर हर तरफ अपनी बैकलेस तस्वीरें देखकर वो हैरान रह गईं। 

अदिति ने बताया, 'एक बार मैंने गूगल पर खुद को सर्च किया था और जो रिजल्ट आया वो खुशी देने वाला नहीं था। वहां हर तरफ मेरी पहली फिल्म की मेरी बैकलेस तस्वीरें थीं।'

यह सब देखने के बाद से आदिती ने अपने बारे में गूगल करना बंद कर दिया और पिछले 8 सालों में उन्होंने अपने आप को कभी सर्च नहीं किया। 

बता दें अदिति ने साल 2009 में ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली-6' में सपोर्टिंग रोल से डेब्यू किया था। इसके अलावा अदिति फिल्म पद्मावत, भूमि, वजीर, बॉस और मर्डर- 3 जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर