'लवरात्रि' का नाम बदलने के बाद सलमान के जीजा का आया बयान

Published : Sep 20, 2018, 12:28 PM IST
'लवरात्रि' का नाम बदलने के बाद सलमान के जीजा का आया बयान

सार

फिल्म लवरात्रि का नाम अब लवयात्री रख दिया है, नाम को बदले जाने के बाद अब आयुष शर्मा और डायरेक्टर अभिराज मीनावाला का बयान आया है।  

अभिनेता सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘लवरात्रि’ का नाम बदल कर ‘लवयात्री’ रख दिया है। यह फिल्म सलमान के प्रोडक्सन हाउस में बनी हैं और इस फिल्म से सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं।

लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई। विवादों में फंसने का कारण था फिल्म का नाम, जिसके बाद फिल्म का नाम बदल दिया गया और ‘लवरात्रि’ से ‘लवयात्री’ रख दिया गया है।   

अब नाम बदलने के बाद अभिनेता आयुष शर्मा और डायरेक्टर अभिराज मीनावाला का बयान सामने आया है। आयुष ने कहा, 'यह त्योहार पूरे देश में हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। विदेशों में इसे अप्रवासी लोग अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं। गुजरात में इसको लेकर अलग माहौल रहता है।'

वहीं अभिराज ने कहा, 'फिल्म में गुजराती कल्चर को बड़ी गहराई से दिखाया गया है। नवरात्रि के प्रति लोगों की आस्था दिखाई है,हमारी यह मंशा नहीं थी किसी की भावनाओं के साथ खेलें।' 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर