mynation_hindi

पहली बार अजय देवगन का ऐसा लुक मिलेगा देखने को

Published : Sep 26, 2018, 12:45 PM IST
पहली बार अजय देवगन का ऐसा लुक मिलेगा देखने को

सार

अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्‍म तानाजी की कुछ झलकिया शेयर की है, तस्वीर में अजय का लुक उजागर हो गया है।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिस्म तानाजी की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी अजय नें अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के दी है। अजय कि शेयर की गई इन तस्वीरों में उनका लुक वायरल हो गया है।

फिल्म का पुरा नाम ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ है और इसे ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म नवम्बर 2019 में रिलीज होगी। यह फिल्म 1670 में हुए सिंहगढ़ युद्ध की कहानी को लेकर बनाई जा रही है।
फिल्म में अजय छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

PREV