अक्षय और प्रभास के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

Published : Jun 14, 2019, 12:21 PM ISTUpdated : Jun 14, 2019, 01:23 PM IST
अक्षय और प्रभास के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

सार

अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्में एक साथ एक दिन बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं। वो भी स्वतंत्रता दिवस जैसे खास मौके पर यानी 15 अगस्त 2019। खबर थी कि फिल्मों की तारीख बदली जाएंगी लेकिन अब इसमें कोई बदलाब नहीं किया गया है। 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्में स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। अक्षय अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और प्रभास ‘साहो’ लेकर आ रहे हैं। 

दोनों स्टार्स की फिल्में काफी बड़े बजट में बनी है जिसे देख फिल्म के मेकर्स ने फिल्मों की तारीख बदलने का सोचा था। ताकी दोनों फिल्में एक दिन क्लेश न हो और उनके कलेक्शन में कोई कमी न आए। लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म की रिलीज तारीख पर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है।

तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यह आधिकारिक तौर पर साफ हो गया है कि 'मिशन मंगल' की रिलीज तारीख में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' 15 अगस्त 2019 के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर आएगी। फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे कलाकार हैं और इसे जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है।'

ऐसे में अगर किसी भी फिल्म ने अपनी रिलीज में बदलाव का विचार बदल दिया है तो स्वतंत्रता दिवस पर दर्शकों के पास तीन जबरदस्त फिल्मों का खजाना होगा। लेकिन इस टकराव के कारण तीनों फिल्मों को कलेक्शंस में भारी नुकसान भी झेलने की संभावना है।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर