mynation_hindi

'ब्रह्मास्त्र' के शूट के लिए बनारस पहुंचे रणबीर कपूर, PM मोदी की तारीफ में बांधे पुल

Published : Jun 14, 2019, 11:00 AM ISTUpdated : Jun 14, 2019, 11:13 AM IST
'ब्रह्मास्त्र' के शूट के लिए बनारस पहुंचे रणबीर कपूर, PM मोदी की तारीफ में बांधे पुल

सार

रणबीर-आलिया इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करने के लए बनारस पहुंचे हुए हैं। इस दौरान रणबीर ने वहां मौजूद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बनारस से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। साथ ही पीएम मोदी के लिए भी कुछ बाते कहीं। 

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करने में लगे हुए हैं। हाल ही में वो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे थें। जहां मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बनारस से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।

जानकारी के मुताबिक, रणबीर ने बनारस की काया पलट को देख कर पीएम मोदी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, बनारस बहुत ही ज्यादा बदल गया है। गंदगी हट गई, गंगा भी साफ़ हो गईं इसके लिए मोदी जी को क्रेडिट देना होगा।

रणबीर ने कहा कि, पीएम मोदी के लिए हमारे दिल में बहुत ही सम्मान और प्यार है। उनके लिए जो लोगों में भावनाओं का प्यार और जुड़ाव है उसे मुम्बई में बैठकर समझा नहीं जा सकता।

वहीं, रणबीर के साथ मौजूद आलिया भट्ट ने भी बनारस से जुड़े अपने कई अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि हम यहां के तौर तरीकों और यहां के कल्चर से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। रणबीर और आलिया के साथ शूटिंग के दौरान साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय भी मौजूद थे। 

फिल्म को लेकर जानकारी मिली है कि यह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की सबसे मंहगी फिल्मों में शामिल होने वाली है। वहीं बॉलीवुड में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। जब एक फिल्म तीन पार्ट (trilogy) में रिलीज होगी। फिल्म के पहले लोगो ने ही ऑडिएंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। ये एक एक्शन- एडवेंचर फिल्म है। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद