आलिया ने किये 40 लोगों के घर रोशन

First Published Jul 15, 2018, 1:30 PM IST
Highlights

आलिया भट्ट ने लिया अपने वॉर्डरोब से कुछ पसंदीदा कपड़ों को नीलाम करने का फेसला ताकी गरीबों के घर बिजली पहुंच सके।

आलिया भट्ट ने लिया अपने पसंदीदा कपड़ों को नीलाम करने का फेसला ताकी गरीबों के घर बिजली पहुंच सके। आलिया ने अपने वॉर्डरोब से कुछ पसंदीदा कपड़ों को नीलाम कर दिया है। नीलामी से जो पैसे मिले हैं उन पैसों से गरीबों के घर बिजली पहुंचाई जा रही है। आपको बता दें कि अब तक 40 घरों तक बिजली पहुंचाई जा चुकी हैं। आलिया ने पूरे 200 घरों को रोशन करने का टारगेट रखा हैं। इस काम में आलिया की मदद ‘’आरोहा’’ नाम का एनजीओ कर रहा हैं जो कि कर्नाटक में स्थित है।
नीलाम किए गए कपड़ों और बाकी सामान से जो भी पैसा इकट्ठा हुआ हैं  उनसे कर्नाटक के मंड्या जिले के किकेरी गांव में 40 परिवारों को बिजली पहुंचाई गयी हैं। 
आलिया ने इस बारे में कहा कि, "भारत में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं जो अंधेरे में रहते हैं। इकोफ्रेंडली सोलर लैंप्स इन घरों को रोशन करने का सबसे नायाब और अच्छा तरीका है। 

click me!