34 साल से अनुपम खेर चुका रहे हैं कर्ज इस डायरेक्टर का...

 
Published : Jul 15, 2018, 01:25 PM IST
34 साल से अनुपम खेर चुका रहे हैं कर्ज इस डायरेक्टर का...

सार

अनुपम खेर पर यह कर्ज साल 1984 में चढ़ा था जो कि आज तक नहीं उतरा।


अनुपम खेर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है। लेकिन 34 साल से अनुपम खेर डायरेक्टर महेश भट्ट का कर्ज चुका रहे हैं। यह कर्ज अनुपम खेर पर साल 1984 में चढ़ा था। दरअसल 1984 में महेश भट्ट ने एक फिल्म डायरेक्ट की थी जिसका नाम  'सारांश' था। इस फिल्म में अनुपम ने एक बुजुर्ग का किरदार निभाया था जो उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस साबित हुई। फिल्म में अनुपम ने अपनी उम्र से तीन गुना ज्यादा बड़ी उम्र का किरदार निभाया था। जो कि काफी चुनौतिपूर्ण था इसके  बावजूद भी उन्होंने अपने किरदार को बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया था। दर्शकों ने तो इनके किरदार को पसंद किया ही बल्की फिल्म के आलोचको ने भी खूब सराहा था। 'सारांश' के बाद से अनुपम खेर और महेश भट्ट एक-दूसरे के करीबी दोस्त बन गए।

इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि पिछले 3 दशक से अनुपम अपनी किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले महेश भट्ट से मशवरा करते हैं और एक छोटी सी भेंट गुरु दक्षिणा के तौर पर देते हैं। 
हाल ही में अनुपम को ब्रिटिश शो मिला है। जिसके चलते अनुपम ने महेश भट्ट को एक छोटी रकम भेंट में दी। अनुपम ने अपने शो 'कुछ भी हो सकता है' में इस बात का खुलासा किया था कि जब भी वह महेश भट्ट से मिलते हैं तो उन्हें भेट के तौर पर कुछ पैसे जरुर देते हैं। वह ऐसा इसलिए करते है क्योंकि महेश भट्ट की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में करियर बनाने में मदद मिली थी।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर