आलिया ने खुद कहा रणबीर से शादी करना चाहती हूं, विडियो वायरल

 
Published : Jul 30, 2018, 12:16 PM IST
आलिया ने खुद कहा रणबीर से शादी करना चाहती हूं, विडियो वायरल

सार

बचपन से ही पसंद करती हैं आलिया रणबीर को, यहां तक की शादी भी करना चाहती हैं, खुद कहा 'कॉफी विद करण' शो में  

रणबीर और आलिया के अफेयर के बारे में तो आप सब जानते ही हैं। यहां तक की इन दोनों ने अपने रिशते को सभी के सामने कबूल लिया है। भले ही रणबीर को आलिया से अभी प्यार हुआ होगा लेकिन आपको बता दें आलिया रणबीर को बचपन से ही पसंद करती हैं। ऐसा हम नहीं बल्की आलिया ने खुद 'कॉफी विद करण' शो में बोला है। यकीन नहीं होता तो खुद देख लिजिए।

 

आलिया विडियो में शौक से कह रही हैं कि वह रणबीर कपूर से प्यार करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं। वीडियो में आलिया के साथ परिणीति चोपड़ा भी दिखाई दे रही हैं। आलिया यह भी बता रही हैं कि जब उन्होंने पहली बार रणबीर से बात की थी तो वह बिना रुके बोले जा रहीं थी और वह काफी खुश भी थी। उस समय रणबीर को यह तक नहीं पता था कि आलिया आखिर कार है कौन

आपको बता दें आलिया की बात रणबीर से पहली बार करण जौहर ने करवाई थी। भले ही आलिया ने उस वक्त यह मज़ाक में कहा हो, लेकिन उन्हें क्या पता आने वाले दिनों मे यह सच भी हो जाएगा।

इतना ही नहीं रणबीर की मॉम नीतू कपूर भी आलिया को बेहद पसंद करती हैं और ठीक उसी तरह महेश भट्ट को भी रणबीर पसंद हैं। देखना यह होगा कि रणबीर और आलिया का रिश्ता कहां तक जाता है।

वैसे इन दिनों रणबीर और आलिया 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिज़ी हैं। फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है। यहां भी रणबीर और आलिया एक-दूसरे को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रणबीर को जब भी मौका मिलता है, वह आलिया के फोटो क्लिक करने लग जाते हैं।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर