mynation_hindi

30 किलो का लहंगा पहन कर रैंप पर उतरीं बेबो

 
Published : Jul 27, 2018, 05:37 PM IST
30 किलो का लहंगा पहन कर रैंप पर उतरीं बेबो

सार

करीना ने रैंप पर वॉक की पूरे 30 किलो के लहंगे को पहन कर, लग रही थी बहुत खुबसूरत।  

करीना कपूर खान ने हाल ही में हुए इंडिया कुटूर वीक 2018 के रैंप आग लगा दी। रैंप पर चलती हुई बेबो बेहद खुबसूरत लग रहीं थी। करीना ने ब्राइट गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था। उनका लुक शानदार और साथ-साथ ट्रैडिशनल भी था। गोल्डन कलर के लहंगे के साथ उन्होंने न्यूड कलर का फेदर लेस दुपट्टा लिया था। लहंगे में क्रिस्टल का वर्क था जिसने रैंप पर चकाचौंध लगा दी।

करीना ने लहंगे के साथ एक्सेसरीज कैरी नहीं की थी। वैसे करीना को इस ड्रेस के साथ जरूरत भी नहीं थी क्योंकि उनके लेहंगे ने ही इतनी चमचम लगाई हुई थी।

करीना ने रैंप वॉक के बाद कहा कि ‘’मुझे इस आउटफिट में काफी ग्लैमरस फील हो रहा है।’’ करीना कपूर का यह ग्लैमरस लुक इंडिया कुटूर वीक 2018 में अब तक का सबसे बेस्ट लुक रहा है। करीना ने रैंप पर वॉक करने के बाद मीडिया को खुद यह भी बताया की उनके लहंगे का वज़न 30 किलो था।

जब वह रैंप पर उतरीं तो वहां मौजुद लोगों की नज़रे उन पर से हट ही नहीं रहीं थी।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....