कहानी थोड़ी फिल्मी है- बचपन में मां-बाप से बिछड़ गए थे अमिताभ

Neha Dogra |  
Published : Oct 26, 2018, 05:47 PM IST
कहानी थोड़ी फिल्मी है- बचपन में मां-बाप से बिछड़ गए थे अमिताभ

सार

बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन बचपन में अपने मां-बाप से अलग होकर रेलवे स्टेशन पर खो गए थे। बिग बी ने अपने बचपन की कहानी बताई है।

अमिताभ बच्चन ने रेलवे सफाई और सुरक्षा के लिए एक वीडियो तैयार किया है। इस वी‍डियो को सेंट्रल रेलवे ने यूट्यूब पर जारी किया हैं। जिसमें अमिताभ ने अपने बचपन से जुड़ा किस्सा साझा किया है।

वीडियो में अमिताभ ने अपने बच्पन का वह किस्सा साझा किया जब वह रेलवे स्टेशन पर गुम हो गए थे। अमिताभ तब दो साल के थे जब वह पहली बार रेलवे स्टेशन गए थे।

वीडियो में अमिताभ ने बताया कि, “नानाजी को मिलकर हम स्टेशन पर पहुंचे। मां ने मेरा हाथ बाबूजी के हाथों में दिया और वो टिकट खरीदने चली गई। मेरा ध्यान स्टेशन पर आती ट्रेनों पर था। पटरी से गुजरती ट्रेनें मुझे लुभा रही थीं। न जाने कब बाबूजी का हाथ छुड़ाकर, सीढ़ियां चढ़कर ब्रिज पर जाकर खड़ा हो गया मैं। बाबूजी ने सोचा की मैं मां के पास चला गया, लेकिन जैसे ही बाबूजी मां के पास पहुंचे और पुछा की में कहां हूं? तो मां खबरा गई और दोनों इधक-उधर दोड़ने लगे। तभी उनको किसी ने कहा की किसी का 2 साल का बच्चा ब्रिज पर चढ़ा हुआ है। तब जा कर मेरे माता-पिता ने चैन की सांस ली।“

इसके बाद अमिताभ ने वीडियो में स्वच्छता को लेकर बातें कहीं हैं और आग्रह किया की देश को स्वच्छ रखे।

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर