बिग बी ने बताया कैसा रहा केबीसी के साथ 18 साल का सफर

By Neha DograFirst Published Aug 30, 2018, 4:24 PM IST
Highlights

मशहूर टीवी शो केबीसी 3 सितंबर से आने बाला है, शो आने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान बिग बी ने अपना 18 साल के सफर का अनुभव बताया। अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि उनका परिवार में पूरे देश के कल्चर का रिफलेक्शन है

मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को 18 साल हो चुके हैं। बॉलीवुड के महान और सबके चहेते अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम में शो से जुड़ी बात करते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि प्रतियोगियों से मिलना और उनकी कहानी जानना वास्तव में विशेष है। इसी तरीके से हम आम लोगों के साथ एक व्यक्तिगत रिश्ता जोड़ सकते हैं। मुझे उस वक्त काफी खुशी होती है जब प्रतियोगी एक अच्छी राशि जीतते हैं क्योंकि हम वास्तव में उन्हें अधिक से अधिक राशि जिताना चाहते हैं। यह वास्तव में एक लाभप्रद अनुभव है।"

साथ ही अमिताभ ने देश की राष्ट्रभाषा को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा 'मुझे जब भी रोमन हिंदी में लिखी हुई स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं उसे लौटा देता हूं और उन्हें देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखकर लाने के लिए कहता हूं। जहां तक केबीसी की बात है तो मैं इसमें किसी को बाध्य नहीं करता लेकिन शो की भाषा हिंदी है तो मैं हिंदी में ही बात करता हूं। अगर नई पीढ़ी को मेरे हिंदी बोलने से प्रेरणा मिलती है तो यह अच्छी बात है।

 

click me!