अमिताभ बच्चन और कुमार विश्वास ने की इस म्यूज़िकल गुरु की तारीफ, शेयर की वीडियो

Published : Jan 11, 2019, 12:40 PM IST
अमिताभ बच्चन और कुमार विश्वास ने की इस म्यूज़िकल गुरु की तारीफ, शेयर की वीडियो

सार

सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीचर बच्चों को भोजपुरी अंदाज में गाते हुए इंग्लिश सिखा रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीचर बच्चों को भोजपुरी अंदाज में गाते हुए इंग्लिश सिखा रहे हैं। टीचर बच्चों को मनोरंजक तरीके से ‘वॉविल्स’ और ‘कॉन्सोनेंट’ सिखा रहे हैं। कुमार विश्वास के वीडियो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। 

वीडियो को देखने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया और वीडियो की तारीफ की। तारीफ में अमिताभ ने टीचर के लिए तालियां बजाई हैं। 

कुमार विश्वास ने भी टीचर की जमकर तारीफ की है। कुमार विश्वास ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- काश कि हमें 'Vowels' और 'Consonants' ऐसे किसी म्यूज़िकल गुरु जी ने पढ़ाए होते तो हम भी आज शशि थरूर बाबू की तरह फ़र्राटे मार के अंग्रेज़ी बोल रहे होते।'' 

कुमार विश्वास ने कल रात इस वीडियो को शेयर किया है। देखा जा सकता है कि टीचर बच्चों के सामने खड़े हैं और बार-बार भोजपुरी लहजे में गाना गाकर इंग्लिश सिखा रहे हैं। लोगों को टीचर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर