अमिताभ बच्चन ने सफाई कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा

By Team MyNationFirst Published Nov 26, 2018, 2:25 PM IST
Highlights

सीवरों की हाथों से सफाई करने वाले सफाई कर्मियों की अमानवीय स्थिति को देखते हुए अमिताभ ने किया था 50 मशीनें दान करने का वादा।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने किसानों की मदद करने के बाद एक और ऐसा काम किया है जिसे सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा। दरअसल अमिताभ ने मेनहोल और सीवरों की हाथों से सफाई करने वाले सफाई कर्मियों को वादा किया था कि वह उनको 50 मशीनें खरीद कर देंगे। 

इस वादे को पूरा करते हुए अमिताभ ने ट्वीट कर के लिखा,"हाथों से सफाई करने वाले कर्मियों की अमानवीय स्थिति को देखते हुए मैंने उनके लिए 50 मशीनें खरीदने का वादा किया था। आज मैंने उस वादे को पूरा कर दिया है! सफाईकर्मियों को 25 छोटी अलग-अलग मशीनें और बीएमसी को एक बड़ी ट्रक मशीन उपहार में दी है।"

T 3005 - At the NDTV Cleanathon , 'banega swachch india' , seeing the inhuman plight of the manual scavenger, I had committed to buy 50 machines for them .. today I fulfilled that promise ! 25 small individual machines and one large truck machine gifted to BMC ! pic.twitter.com/6Xn8PFmv3i

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)

अमिताभ ने 24 नवंबर को एक पत्र लिखकर मैनुअल स्केवेंजर्स एसोसिएशन (एमएसए) और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से कहा था कि वह मेनहोल और सीवर नालों में सफाई के लिए उनमें उतरने वाले सफाईकर्मियों के लिए कुछ करना चाहते हैं।

यह भी पढ़िए- किसानों के तारणहार बने बिग बी

उन्होंने अपने पत्र में लिखा था- "मेरा योगदान सफाईकर्मियों को इस अमानवीय कार्य को करने से रोकने और उन्हें समाज में सम्मान और गरिमा दिलाने के लिए है।" 
 

click me!