बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाया था। इसके बाद अब बिग बी ने उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज चुकाया है। जानकारी के मुताबिक बिग बी ने उत्तर प्रदेश के 1398 किसानों का तकरीबन 4 करोड़ का कर्ज चुकाया। कर्ज चुकाने के लिए बिग बी ने बैंक ऑफ इंडिया से वन टाइम सेटलमेंट प्लान की डील करके सभी का कर्ज एक बार में चुकाने का फैसला किया।

इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने 70 किसानों को मुंबई आकर बैंक से अपने कर्ज के भुगतान का लैटर लेने का आमंत्रण भी दिया है। 26 नवंबर को बिग बी खुद एक इवेंट में इन किसानों को लेटर देने वाले हैं। किसानों के लिए अमिताभ ने ट्रेन का पूरा कम्पार्टमेंट बुक कर लिया है ताकि उन्हें किसी चीज़ की दिक्कत न हो। 

बता दें कि इसके पहले भी बिग बी ने सेना के जवानों के परिवारवालों को आर्थिक सहायता भी पहुंचाई थी। 

प‍िछले द‍िनों अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पत‍ि’ में महाराष्ट्र के ह‍िंगोली से आए किसान अनंत कुमार आए थे। इस दौरान अनंत ने किसानों की दर्दभरी दास्तां बिग बी को सुनाई और अपील की कि वह किसानों की मदद करें। बिग बी ने यह सुनते ही किसानों की मदद करने का फैसला किया था।