अमिताभ बच्चन ने किया KBC के मंच पर अपनी बीमारी का खुलासा

By Team MyNationFirst Published Nov 22, 2018, 9:42 AM IST
Highlights

अमिताभ का सामना जब इस बीमारी से हुआ था तो उन्होंने सोच लिया था कि वह इसकी जागरूकता समाज में फैलाएंगे।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा शो है जिससे कई लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती हैं। शो में आए हुए कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से अपना दुख-सुख की कहानी बयां करते हैं। ऐसे में अहमदाबाद से आईं काजल पटेल ने सबसे जल्दी फास्टेस्ट फिंगर का सही जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंची। 

खेल के दौरान अमिताभ ने काजल से कई सवाल पूछे। काजोल ने अपने पति की तबीयत का भी जिक्र किया की वह पैरालिसिस की बीमारी से जूझ रहे हैं और फिर इस दौरान एक ऐसा सवाल आया जो टीबी की बीमारी से जुड़ा हुआ था। जिसके बाद अमिताभ ने बताया कि वो भी इस बीमारी से पीड़ित रहे हैं। 

अमिताभ ने बताया कि साल 2000 में केबीसी (KBC) की शुरुआत के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें रीढ़ की हड्डी का टीबी है। जिसके बाद उन्होंने उसका वक्त रहते उपचार कराया और अब वो बिल्कुल ठीक हैं।
उन्होंने बताया कि वो समय बहुत मुश्किल होता है जब आम किसी गंभीर बीमारी से जुझ रहे हों। पहले अमिकाभ को लगता था कि उनकी रीढ़ में दर्द कुर्सी पर बैठने से होता है लेकिन जब उन्होंने इसका इसाज करवाया तो उन्हें पता चला की असलियत क्या है। 

अमिताभ ने बताया कि जब मेरा सामना इस बीमारी से हुआ तो मैंने ठान लिया कि मैं समाज में इसकी जागरूकता फैलाऊंगा तो मैं सभी से इस विषय पर बात करता हूं और इस बीमारी के खिलाफ समाज के साथ मिलकर लड़ रहा हूं।

बता दें अहमदाबाद से आईं काजल पटेल केबीसी के मंच से 6 लाख 40 हज़ार रुपए ही जीत कर गईं हैं। 
 

click me!