सिल्क ऑरेंज कुर्ते में अनंत अंबानी लगे बेहद खूबसूरत, कियारा, दीपिका का गॉर्जियस लुक रिवील

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 01, 2024, 10:03 PM ISTUpdated : Mar 01, 2024, 10:17 PM IST
सिल्क ऑरेंज कुर्ते में अनंत अंबानी लगे बेहद खूबसूरत, कियारा, दीपिका का गॉर्जियस लुक रिवील

सार

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Celebration की फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। अनंत का फस्ट प्री वेडिंग लुक सामने आ चुका है। 

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Celebration: अनंत अंबानी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। सेलिब्रेशन की पिक्चर्स आनी शुरू हो गई है। दीपिका पादुकोण के साथ ही अनंत अंबानी, रणवीर सिंह के सेलिब्रेशन फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 3 मार्च तक चलेगा।  

अनंत अंबानी प्री वेडिंग लुक के लगे बेहद खूबसूरत 

 

अनंत अंबानी का प्री वेडिंग लुक सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अनंत फोटो में सिल्क ऑरेंज कलर के कुर्ते के साथ ही पायजामा में दिख रहे हैं। खूबसूरत नेहरू जैकेट में गणपति का एक ब्रोच भी दिख रहा है। इस फोटो को बिजनेसमैन-एस्ट्रोलॉजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया है। 

पॉप सिंगर रिहाना की टीम दिखी तैयार 

प्री वेडिंग के फंक्शन शुरू होने से पहले रिहाना की टीम ने एक फोटो शेयर करी है। इस फोटो में टीम के सभी मेंबर चीयर करते नज़र आ रहे हैं। रिहाना प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने वाली हैं। 

ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लगी कियारा आडवानी

प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में कियारा आडवाडी का लुक भी रिवील हुआ है। कियारा ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस और वी नेक गाउन में कियारा का एलिगेंट लुक बेहद प्यारा लग रहा है। 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर