अंबानी के घर हुई शादियों में सेलिब्रिटी का ग्राउंडेड होना फैंस को सोचने पर कर देता है मजबूर...

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 01, 2024, 01:25 PM ISTUpdated : Mar 01, 2024, 01:26 PM IST
अंबानी के घर हुई शादियों में सेलिब्रिटी का ग्राउंडेड होना फैंस को सोचने पर कर देता है मजबूर...

सार

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने खाना परोसने के साथ ही धमाकेदार डांस किया था। बॉलिवुड सेलेब्स जमीन में भी बैठे नज़र आए। फैंस को सेलेब्स का इतना ग्राउंडेड होना सोचने पर मजबूर कर देता है। 

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: तारे जमीं पर कब आते हैं ये तो नहीं पता लेकिन फिल्मी सितारे अंबानियों की शादी में जमीन से जुड़े नज़र आते हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में आज से शुरू होने वाले हैं। बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी जामनगर में फंक्शन अटेंड करने पहुंच चुके हैं। ऐसे में लोगों को सेलेब्स की फंक्शन फोटोज का बेसब्री से इंतजार है। 

ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने परोसा था खाना

बॉलीवुड सेलेब्स की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे में अंबानी परिवार की शादियों में जमीन में बैठने से लेकर सेलेब्स के खाना परोसते फोटोज लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शंस उदयपुर में हुए थे। इस फंक्शन में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को खाना परोसते देखा गया था। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय से लेकर आमिर खान तक ने लोगों को खाना परसा था। अभिषेक बच्चन ने बाद में खुलासा किया था कि 'सज्जन घोट' नाम की परंपरा में दूल्हे के परिवार को खाना खिलाया जाता है। 

जब जमीन पर बैठे दिखे थे रणबीर कपूर और डायरेक्टर आयान मुखर्जी

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी जमीन पर बैठे दिखे थे। आयान मुखर्जी, रणबीर कपूर जमीन में बैठे और शाहरुख खान मेज पर बैठे दिख रहे थे। वहीं करन जौहर खड़े दिखाई दिए थे।

नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शंस 1 से 3 मार्च के बीच जामनगर में होने वाले हैं।इस शादी में सलमान खान, शाहरुख खान लेकर बालीवुड के नामी सेलब्स पहुंच चुके है। फंक्शन में पॉप सिंगर रिहाना का परफॉर्मेंस भी होगा। फंक्शन में फेसबुक के सीईओ मार्कजुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: अनंत के लिए Mukesh Amban ने लुटाए करोड़ों,Rihanna की फीस उड़ा देगी होश...

Anant Radhika Pre Wedding : बेटे अनंत की ऐसी शादी चाहती हैं नीता अंबानी कि दुनिया देखे......
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद