mynation_hindi

एंजेलिना जोली ने रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए की अपील

Published : Feb 06, 2019, 12:27 PM IST
एंजेलिना जोली ने रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए की अपील

सार

एंजेलिना  जोली ने कहा कि रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ रखाइन प्रांत में हिंसा समाप्त करने के लिए म्यांमार को ‘वास्तविक प्रतिबद्धता’ दिखानी चाहिए।

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने कहा कि रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ रखाइन प्रांत में हिंसा समाप्त करने के लिए म्यांमार को वास्तविक प्रतिबद्धता’ दिखानी चाहिए।

अभिनेत्री का कहना है कि दुनिया के सबसे भयानक शरणार्थी संकटों में से एक रोहिंग्या मुस्लिमों की अपने वतन वापसी के लिए म्यांमार को बेहतर माहौल तैयार करना चाहिए।

म्यांमार के करीब 7,00,000 से ज्यादा मुस्लिम शरणार्थी अत्याचारों से बचने के लिए बांग्लादेश में शरण लिए हुए हैं। 2017 में रखाइन प्रांत में सैन्य कार्रवाई के बाद वहां से रोहिंग्या मुस्लिम भागकर बांग्लादेश में शरण लेने को मजबूर हैं। इस स्थिति को संयुक्त राष्ट्र ने ‘जातीय सफाए का उदाहरण’ बताया था।

हॉलीवुड अभिनेत्री कल म्यांमार की सीमा पर स्थित तेकनाफ के शरणार्थी शिविर पहुंची थी।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....