mynation_hindi

Birthday Special: जानिए अनुपम खेर की जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें

Neha Dogra |  
Published : Mar 07, 2019, 01:02 PM ISTUpdated : Mar 07, 2019, 01:03 PM IST
Birthday Special: जानिए अनुपम खेर की जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें

सार

Unknown facts about anupam kher आज आपको बताते हैं अनुपम खेर के जीवन से जुड़ी वह खास बातें जो शायद आपको नहीं पता होंगी।

अनुपम खेर बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक है और उनके चाहने वालों की संख्या भी बेहद ज्यादा है। फैंस को अनुपम की फिल्मों का बेहद इंतजार भी रहता है। इसी के साथ आज अनुपम और उनके फैंस के लिए बेहद खास दिन है क्योंकि आज 7 मार्च को अनुपम खेर 64 साल के हो गए हैं।

तो चलिए आज आपको बताते हैं अनुपम खेर के जीवन से जुड़ी वह खास बातें जो शायद आपको नहीं पता होंगी :- 

अनुपम का जन्म 7 मार्च 1955 में ‘शिमला’ में हुआ था। उनके पिता पुष्कर नाथ थे जो कि एक कश्मीरी पंडित थे, वह पेशे से एक क्लर्क हुआ करते थे।

अनुपम ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से पूरी की और इसके बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से अपनी डिग्री पूरी की। 

एनएसडी से अपनी डिग्री पूरी करने के बाद अनुपम मुंबई आए और यहां पर उनकी जिन्दगी का संघर्ष करने वाला समय शुरू हुआ। 

शुरुआती दिनों में अनुपम जब मुंबई आए थे तो उनके पास रहने तक के लिए जगह नहीं थी। उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म तक पर सोकर अपनी रात गुजारी है। लेकिन इन सब चीजों की परवाह न करते हुए उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते रहे। 

कड़ी मेहनत के बाद सन् 1982 में अनुपम को अपनी पहली फिल्म मिली जिसका नाम 'आगमन' था। लेकिन इस फिल्म से उन्हें वह पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी। यानी यहां पर अनुपम का संघर्ष का समय खत्म नहीं हुआ था। 

इसके बाद सन् 1984 में अनुपम को ‘सारांश’ नाम की फिल्म मिली, यह फिल्म अनुपम के लिए और उनके करियर के लिए सुपर हिट साबित हुई। इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में अपनी पहचान मिली और वह लोगों द्वारा जाने-पहचाने जाने लगे।

सन् 1985 में अनुपम ने अभिनेत्री किरण खेर से शादी की। 

यह बात सभी जानते हैं कि अनुपम और किरण की अपनी कोई संतान नहीं हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि इनका एक बेटा है जो कि दोनों ने अडॉप्ट किया है।  

अनुपम के बेटे का नाम है सिकंदर खेर, जो कि पेशे से एक अभिनेता हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....