mynation_hindi

अनुष्का-विराट के मनाया पहला करवाचौथ, तस्वीरें वायरल

Published : Oct 28, 2018, 04:17 PM IST
अनुष्का-विराट के मनाया पहला करवाचौथ, तस्वीरें वायरल

सार

अनुष्का-विराट  ने अपने करवाचौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके बाद से ही दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है।

बॉलीवुड में इस बार कई ऐसे कपल है जिन्होंने अपना पहला करवा चौथ मनाया है। उन्हीं में से फैंस का पसंदीदा कपल है अनुष्का-विराट। इन दोनों सेलिब्रिटी कपल ने अपने करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके बाद से ही दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है।

विराट और अनुष्का की यह तस्वीरें उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। तस्वीरों में अनुष्का और विराट एक साथ बेहद प्यारे व खुश नजर आ रहे हैं।

विराट और अनुष्का ने देर रात सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें पोस्ट की इसके बाद फैंस ने इन्हें बेहद पसंद किया। अनुष्का ने करवा चौथ के खास दिन पर पिले और क्रीम रंग की साड़ी पहनी हैं तो वहीं विराट ने काले व क्रीम रंग का कुर्ता पजामा पहना है।

अनुष्का शर्मा ने बेहद रोमांटिक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है- "मेरा चांद, मेरा सूरज, मेरा तारा, मेरा सब कुछ.. सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं।

 

तो इसी से मिलता जुलता कुछ विराट ने लिखा है- “मेरी जिन्दगी, मेरा ब्रम्हांड.. करवाचौथ।‘’

इससे पहले विराट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शतक लगाया और यह शतक उन्होंने तोहफे में अनुष्का को समर्पित किया था।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....