mynation_hindi

एक्वामैन आगे शाहरुख हुए पीछे

Published : Dec 13, 2018, 06:21 PM IST
एक्वामैन आगे शाहरुख हुए पीछे

सार

हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म एक्वामैन रिलीज होने वाली है। लेकिन इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। जिसकी वजह हैं शाहरुख खान 

शाहरुख खान की फिल्म जीरो जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है। उसके साथ ही रिलीज होने वाली थी हॉलीवुड की मशहूर फिल्म एक्वामैन। जो कि डीसी कॉमिक्स के फेमस कैरेक्टर एक्वामैन पर आधारित है। 
पहले यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज की जाने वाली थी। लेकिन बाद में इसे सात दिन पहले यानी 14 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया। 
क्योंकि 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्मों की तारीखें टकरा रही थीं। 
यही वजह है कि एक्वामैन को सात दिन पहले रिलीज करने का फैसला किया गया। जबकि हॉलीवुड में इसे 21 दिसंबर को ही रिलीज किया जाएगा।
फिल्‍म एक्वामैन को भारत में डिस्‍ट्रीब्‍यूटर साजिद कुरैशी अपनी इनबॉक्स पिक्चर्स के जरिए रिलीज कर रहे हैं।
फिल्म एक्वामैन की कहानी अटलांटिस के जलमग्न राज्य पर आधारित है। फिल्म के मुख्य किरदार और अटलांटिस के उत्तराधिकारी आर्थर करी (जेसन मोमोआ) की परवरिश समुद्री दुनिया से दूर इंसानों के बीच हुई है। वह अपने लोगो को बचाने के लिए अपने घर वापस लौटता है। 
इस फिल्म में जेसन मोमोआ आर्थर कैरी उर्फ एक्वामैन के किरदार में हैं।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद