mynation_hindi

'दूसरी स्त्री' के बारे में सोच रहे हैं राजकुमार राव

Published : Sep 19, 2018, 03:27 PM IST
'दूसरी स्त्री' के बारे में  सोच रहे हैं राजकुमार राव

सार

राजकुमार राव ने कहा, ‘‘मैं अभी स्टारडम के बारे में नहीं सोचता, मैं इसे उस तरह से नहीं सोचता। मैं काम करना पसंद करता हूं...

राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये की कमाई को पार कर चुकी है। लेकिन इस बॉलीवुड अभिनेता ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने बॉलीवुड में ‘‘स्टार’’ का दर्जा हासिल कर लिया है।

दरअसल, साल 2017 से ही बॉलीवुड में राजकुमार के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनकी फिल्में न सिर्फ दर्शकों द्वारा सराही जा रही हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही हैं।  

राव ने मंगलवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अभी स्टारडम के बारे में नहीं सोचता, मैं इसे उस तरह से नहीं सोचता। मैं काम करना पसंद करता हूं, मैं अपने काम से प्यार करता हूं और यही चीज है जो मैं करता हूं। मैं दबाव में काम नहीं कर सकता, यह सभी चीजें दबाव बढ़ाती हैं। यह मेरा काम है और मुझे यथासंभव सर्वश्रेष्ठ तरीके से इसे करना है।’’ 

उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ बनाई गई फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर ‘स्त्री 2 ’ के बारे में गौर कर रहे हैं। हम अगले साल की शुरूआत में शूटिंग शुरू करेंगे।’’

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....