mynation_hindi

अर्जून कपूर की छोटी बहन को मिल रही हैं रेप की धमकियां, जाह्नवी ने किया खुलासा

Published : Nov 28, 2018, 12:45 PM IST
अर्जून कपूर की छोटी बहन को मिल रही हैं रेप की धमकियां, जाह्नवी ने किया खुलासा

सार

अन्शुला को रेप की धमकियां मिल रही हैं और यह बात जानने के बाद भाई अर्जून कपूर का गुस्सा फूट कर बाहर आ गया है। धमकी दे रहे लोगों को अर्जून ने सोशल मीडिया पर उन्ही की भाषा में जवाब दे दिया है।  

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी अन्शुला को रेप की धमकियां मिल रही हैं और इस बात का खुलासा खुद जाह्नवी कपूर ने किया है। जाह्नवी ने इस बात का खुलासा हाल ही में हुए प्रियंका चोपड़ा के लाइव एथोन शो में किया है।  

जाह्नवी ने कहा, "मेरी बहन को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, उन्होंने ‘कॉफी विद करन’ शो में कुछ हंसी मजाक किया था और जिसके बाद अंशुला को सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। मैं यह सब जानकर शॉक्ड रह गई। सोशल मीडिया पर लोग फेसलेस होते हैं इसलिए उन्हें लगता है कि वह किसी भी हद तक कुछ भी कह सकते हैं, कई बार यह लोग मर्यादा की सीमा लांघ जाते हैं।" 

इसके बाद जब अर्जून को इस बारे में पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे यूजर्स को लताड़ लगा दी जो यह सब अन्शुला के बारे में बोल रहें हैं। 

अर्जुन ने लिखा, "कॉफी विद करन में हुए एक नॉन इश्यू को इस हद तक बढ़ाया गया है कि अन्शुला को गालियां दी जा रही हैं। मुझे किसी प्रोटोकॉल से कोई फर्क नहीं पड़ता। F**K ऑल, जो मेरी बहन को हार्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारी मां और बहनें इस स्थिति से न गुजरें, जिसमें तुम लोगों ने हमें ला दिया है।"

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....